Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

डेविड वॉर्नर ने धोनी को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। एबीडी ने 184 आईपीएल मैचों में 25 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल 2022 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में डेविड वॉर्नर ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में वॉर्नर अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को इस लिस्ट में पीछे ढकेल दिया है।