Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

डेविड वॉर्नर और मिशेल स्टार्क के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज का 2-0 से सफाया किया, दूसरे मैच में 31 रनों से धोया

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 31 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर की 10 चौके और तीन छक्के जड़ित 41 गेंद की पारी और टिम डेविड के 42 रन (20 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) के योगदान से सात विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। 

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। जॉनसन चार्ल्स 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। अकील हुसैन ने 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। 

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले मैच में 39 रन की शानदार पारी खेलने वाले काइल मेयर्स के रूप में पहला विकेट गंवाया। वह 5 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। ब्रैंडन किंग 18 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान निकोलस पूरन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स 30 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टार्क ने जेसन होल्डर को 16 रन पर आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 20 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा पैट कमिंस को दो विकेट मिले।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद वॉर्नर ने कप्तान आरोन फिंच (15 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 52 गेंद में 85 रन की भागीदारी निभायी। स्टीव स्मिथ (17 रन) और डेविड के बीच पांचवें विकेट के लिये 26 गेंद में 56 रन की साझेदारी भी अहम रही। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसफ ने 21 रन देकर तीन जबकि ओबेद मैकॉय ने तीन ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके।