जयपुर (वार्ता)। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सवाई माधोपुर में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण सक्सेना को आज 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शिनी ने बताया कि ब्यूरो में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके द्वारा दी गई एक शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए आरोपी प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण सक्सेना ने 75 हजार रुपए की मांग की जा रही है।
ब्यूरो टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज ट्रैप का आयोजन किया गया। इसके तहत आरोपी प्रवीण सक्सेना को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
ब्यूरो टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।