Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

डिपो पर नहीं मिला वितरित किए फूड पैकेट का रिकॉर्ड

  • एसीईओ ने मक्कासर स्थित उचित मूल्य की दुकान का किया निरीक्षण
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील छाबड़ा ने शुक्रवार को गांव मक्कासर स्थित उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकानदार वितरित किए गए अन्नपूर्णा फूड पैकेट का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवा सका। एसीईओ के अनुसार आवश्यक जांच के लिए विभाग को लिखा जाएगा। आगामी कार्यवाही विभाग करेगा। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील छाबड़ा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अन्नपूर्णा फूड पैकेट की जांच के लिए ड्यूटी लगाई गई है। किसी कार्य से सीईओ के बाहर होने के कारण उनकी जगह उन्होंने मक्कासर स्थित राशन डिपो का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंचे तो राशन डिपो बंद मिला। लेकिन लोगों ने बताया कि जिस जगह डिपो चल रहा है वहां कोई मौत होने के कारण दो-तीन के लिए डिपो यहां अस्थाई तौर पर स्थानांतरित किया गया है। डिपो के संचालक को बुलाकर सामग्री की जांच की गई। डिपो संचालक की ओर कुल 661 फूड पैकेट आने व 66 पैकेट शेष होने की जानकारी दी गई। संचालक की ओर से शेष रिकॉर्ड दिखाया गया लेकिन वितरित किए गए पैकेट का आॅनलाइन या आॅफलाइन पॉस मशीन में रिकॉर्ड संधारण नहीं पाया गया। डिपो संचालक ने आश्वस्त किया है कि पूर्ण रिकॉर्ड जो वितरित किया गया है वह बता दिया जाएगा। एसीईओ के अनुसार इस संबंध में कार्यवाही के लिए विभाग को सूचित किया जाएगा।