हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। खेत में हाल ही में बनाई गई डिग्गी में गिरने से डूबे 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक अपने ननिहाल गया हुआ था और हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पक्काभादवां निवासी नरेन्द्र भादू का 15 वर्षीय पुत्र राहुल भादू करीब दस दिन पहले अपनी मां के साथ गांव धोलीपाल स्थित ननिहाल गया था। बताया जा रहा है कि राहुल के मामा सुरेन्द्र गोदारा की ओर से इंद्रपुरा के चक 19 एमजेडी रोही स्थित खेत में हाल ही में डिग्गी का निर्माण करवाया गया है। गुरुवार को मिस्त्री की ओर से डिग्गी की चारदीवारी के निर्माण का कार्य किया जा रहा था। तभी इस कार्य में सहयोग कर रहा राहुल अचानक पैर फिसलने से डिग्गी में जा गिरा। उसे बचाने के लिए मामा सुरेन्द्र गोदारा ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी। शोर-शराबा सुनकर मौके पर आए आसपास के लोगों ने रस्सी की मदद से जब तक राहुल को डिग्गी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जबकि उसके मामा सुरेन्द्र गोदारा भी बेहोश हो गए। हालांकि उन्हें कुछ देर बाद होश आ गया। उधर, इस हादसे का पता चलने पर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। राहुल की मां-पिता, बहन व दादा-दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि मां-बेटे को रविवार को वापस अपने गांव पक्काभादवां लौटना था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उधर, परिजनों ने किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया।