हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। पीएबी 2018-19 के तहत आवंटित 39 लाख के बजट से जिला मुख्यालय पर संचालित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में नवनिर्मित चारदीवारी का लोकार्पण शुक्रवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार व जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक थे जबकि अध्यक्षता जिला प्रमुख ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद तरुण विजय व भूपेन्द्र चौधरी ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार ने गुणवत्तापूर्ण निर्मित चारदीवारी के लिए डाइट प्रधानाचार्य एवं स्टॉफ की सराहना की। चारदीवारी के लोकार्पण के पश्चात अतिथियों की ओर से डाइट परिसर में पौधरोपण किया गया।