गैंगस्टरों की प्रोफाइल भी कर रहे थे फोलो, दो जने शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सोशल मीडिया पर डमी हथियारों के साथ फोटो वायरल करने वालों व सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की प्रोफाइल को फोलो करने वाले इन दिनों पुलिस के निशाने पर हैं। ऐसे युवाओं के खिलाफ पुलिस की ओर से एक्शन लिया जा रहा है। इसी क्रम में टाउन पुलिस ने सोशल मीडिया पर डमी हथियार के साथ फोटो डालकर आमजन को भयभीत करने व सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की प्रोफाइल को फोलो कर फोटो वायरल करने वाले दो युवकों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण ने बताया कि बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश तथा हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़ की ओर से साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर अपराध मुक्त करने के लिए विशेष अभियान आॅपरशन साइबर क्लीन चलाया जा रहा है। इस अभियान की निरन्तरता में सोशल मीडिया पर डमी हथियार के साथ फोटो डालकर आमजन को भयभीत करने व सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की प्रोफाइल को फोलो कर फोटो वायरल करने वाले दो युवकों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई हैड कांस्टेबल कृष्णलाल व कांस्टेबल संजीव कुमार की टीम ने की। उन्होंने बताया कि राहुल (21) पुत्र सीताराम निवासी वार्ड 27, अम्बेडकर कॉलोनी, टाउन व संजय (20) पुत्र विजय कुमार निवासी वार्ड 18, अम्बेडकर कॉलोनी, टाउन को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है।