Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ठहरने व भोजन के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

  • राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का जिला स्तरीय आयोजन 29 सितम्बर से
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का जिला स्तरीय आयोजन 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक होगा। जिला स्तरीय आयोजन का उद्घाटन समारोह 29 सितम्बर को सुबह 9 बजे जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। वहीं समापन समारोह 1 अक्टूबर को राजीव गांधी स्टेडियम में ही सुबह 11 बजे आयोजित होगा। आयोजन को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा की ओर से गुरुवार को खिलाड़ियों के ठहरने व खाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके तहत सीईओ ने राजीव गांधी स्टेडियम सहित आसपास की धर्मशालाओं व सामुदायिक भवनों इत्यादि का मौका निरीक्षण किया। जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा ने बताया कि 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के सिलसिले में गुरुवार को खिलाड़ियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था के संबंध में विभिन्न स्थलों का मौका निरीक्षण किया गया है। जिला स्तरीय आयोजन में करीब 900 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। छह तरह के खेलों का आयोजन होगा। सीईओ ने बताया कि राजीव गांधी स्टेडियम सहित स्टेडियम के आसपास स्थित धर्मशालाओं, सामुदायिक भवन, अम्बेडकर भवन इत्यादि का चिह्निकरण खिलाड़ियों के लिए खाने व ठहरने की व्यवस्था करने के लिए किया गया है। इन सभी स्थलों का गुरुवार को विजिट कर इनमें खिलाड़ियों के ठहरने सहित अन्य भौतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। गौरतलब है कि राजीव गांधी स्टेडियम में कबड्डी के दो ग्राउंड, खो-खो के दो ग्राउंड, शूटिंग वॉलीबॉल व हॉकी का एक-एक ग्राउंड पर मैच के आयोजन होंगे। क्रिकेट का आयोजन बैबी हैप्पी कॉलेज परिसर में होगा। खिलाड़ियों के नाश्ते, लंच व डिनर की व्यवस्था राजीव गांधी स्डेटियम में ही की गई है।