बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब इस मामले में एक बड़ा सबूत सामने आया है। कुछ समय पहले जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर के बीच नजदीकियों की बात सामने आई थी। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों के बीच नजदीकियों को साफ देखा सकता है। लेकिन जांच एजेंसी की पूछताछ में जैकलीन ने सुकेश को डेट करने से इनकार किया था।