Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ट्रोला पलटा, हादसा टला:रेजिडेंशियल कॉलोनी में हुआ हादसा

श्रीगंगानगर ( जैतसर )

जिले के जैतसर में शुक्रवार दोपहर एक ट्रॉला पलट गया। ट्रोला रेजिडेंशियल कॉलोनी में एक खुले मैदान के पास पलटा। हादसे के दौरान ट्रॉले का केबिन एक तरफ से ऊंचा उठ गया जबकि पीछे का हिस्सा पूरी तरह पलट जाने से इसमें लदी गेहूं की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। गनमीत यह रही कि हादसे के समय आसपास कोई भी मौजूद नहीं था।

गेहूं की बोरियां लेकर आया था ट्रॉला

ट्रॉला इलाके से ही गेहूं की बोरियां लेकर आया था। ड्राइवर इसे वसंत विहार कॉलोनी से रायसिंहनगर मेन रोड पर ले जाना चाहता था। एक मोड़ पर ट्रोले का केबिन तो स्थिर रहा जबकि पिछला हिस्सा पलट गया। इससे तेज आवाज हुई और सड़क पर गेहूं की बोरियां पलट गईं। आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। इन लोगों ने केबिन से ड्राइवर को निकाला। हादसे में ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई। गेहूं की बोरियां बिखर जाने से रास्ता जाम हो गया। इससे इस इलाके से निकलने वालों को अन्य रास्तों का उपयोग करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *