जयपुर. ट्रेन में इस महीने अलग-अलग तारीख में 23 जनवरी तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये जरूरी खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर से चलने वाली 16 को अलग-अलग दिन रद्द करने का निर्णय किया है। जयपुर के खातीपुरा स्टेशन के रीमॉडलिंग के काम के कारण ट्रेनों का संचालन 6 से 24 जनवरी तक प्रभावित रहेगा। इस दौरान 8 ट्रेने आंशिक रूप से रद्द रहेगी यानी वे ट्रेने अपने निर्धारित स्टेशनों तक न जाकर बीच में ही रोकनी पड़ेगी। इस नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण बाड़मेर-जम्मूतवी, बीकानेर-प्रयागराज, अजमेर-आगरा फोर्ट, जोधपुर-वाराणासी, अजमेर-किशनगंज, दिल्ली-पोरबंदर समेत कई ट्रेने प्रभावित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक जयपुर-अलवर और जयपुर-आगरा रूट से होकर चलने वाली ट्रेनों प्रभावित रहेगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि खातीपुरा स्टेशन पर वर्क चलने के कारण 16 ट्रेनों संचालन पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि 8 ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी। वहीं 8 ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके चलाया जाएगा।
ये ट्रेन रहेगी रद्द
- गाड़ी संख्या 12195 और 12196 आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट 20 जनवरी को।
- गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस 12, 16, 17 और 19 जनवरी को।
- गाड़ी संख्या 12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय 13, 17, 18 और 20 जनवरी को।
- गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता 19 जनवरी को।
- गाड़ी संख्या 12496 कोलकाता-बीकानेर 20 जनवरी को।
- गाड़ी संख्या 14854, जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस 8 से 12 जनवरी और 15 से 19 जनवरी तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस 9 से 13 और 16 से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर 6, 8, 10, 13, 15 और 17 जनवरी को।
- गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज 9, 10, 12, 16, 17 और 19 जनवरी को।
- गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय 7, 10, 14 और 17 जनवरी को।
- गाड़ी संख्या 20938 दिल्ली सराय-पोरबंदर 9, 12, 16 और 19 जनवरी को।
इन ट्रेनों का संचालन रहेगा आंशिक रद्द
- गाड़ी संख्या 04173, मथुरा जं.-जयपुर 8 से 25 तक मथुरा जं. से बांदीकुई तक ही चलेगी।
- गाड़ी संख्या 04174, जयपुर-मथुरा जं. 8 से 25 जनवरी तक बांदीकुई से ही चलेगी।
- गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर 6 और 11 जनवरी को जम्मूतवी से दिल्ली तक ही चलेगी।
- गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी 9 और 14 जनवरी को बाड़मेर से न चलकर दिल्ली से जम्मूतवी के बीच ही चलेगी।
- गाड़ी संख्या 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर 5, 7, 10 और 19 जनवरी को (4 ट्रिप) को जम्मूतवी से दिल्ली तक ही चलेगी।
- गाड़ी संख्या 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी 7, 9, 12 और 21 जनवरी को (4 ट्रिप) को जैसलमेर से न चलकर दिल्ली से जम्मूतवी के लिए चलेगी।
- गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-बीकानेर 10 जनवरी को प्रयागराज से चलकर मथुरा तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज 12 जनवरी को बीकानेर से न चलकर मथुरा जं. से प्रयागराज के लिए चलेगी।
इन ट्रेनों का रूट किया जाएगा डायवर्ट
- गाड़ी संख्या 19408 वाराणसी-अहमदाबाद 7 जनवरी को रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी।
- गाडी संख्या 19402 लखनऊ-अहमदाबाद 10 जनवरी को भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 20938 दिल्ली सराय-पोरबंदर 23 जनवरी को रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाह 20 जनवरी को जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम 20 जनवरी को जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-महेन्द्रगढ-रेवाड़ी होकर चलेगी
- गाडी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी 20 जनवरी को फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 19 जनवरी को फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस 21, 23 और 24 जनवरी को रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी।