Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

टोल वसूली में भेदभाव करने का आरोप, कोहला टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन

  • लखूवाली के ग्रामीणों को टोल फ्री नहीं करने पर टोल प्लाजा पर धरना लगा टोल वसूली नहीं करने की दी चेतावनी
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    किशनगढ़ मेगा हाइवे पर स्थित गांव लखूवाली के ग्रामीणों ने कोहला के पास स्थित टोल प्लाजा कार्मिकों पर टोल वसूली में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। बुधवार को ग्रामीणों ने सरपंच वारिस अली व प्रभुदयाल पचार के नेतृत्व में कोहला टोल प्लाजा पर एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि लखूवाली गांव से आगे पड़ने वाले गांवों के वाहन चालकों को टोल फ्री की सुविधा है जबकि उन गांवों से नजदीक पड़ने वाले लखूवाली के ग्रामीणों के लिए नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर लखूवाली के ग्रामीणों से टोल वसूली बंद नहीं की गई तो गुरुवार को कोहला टोल प्लाजा पर धरना लगाकर सभी वाहनों को टोल मुक्त करवाया जाएगा। इस मौके पर सरपंच वारिस अली ने बताया कि गांव कोहला से रावतसर की तरफ हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र का गांव लखूवाली है जो कोहला टोल नाका से करीब 20 किलोमीटर दूर है। लखूवाली गांव का परिक्षेत्र कोहला टोल नाका से 16 किलोमीटर क्षेत्र से शुरू हो जाता है। रणजीतपुरा-मैनावाली गांव जो लखूवाली से दूर हैं उन गांवों के वाहन चालकों से कोहला टोल प्लाजा पर टोल की वसूली नहीं की जा रही। लेकिन हनुमानगढ़ तहसील के आखिरी गांव लखूवाली के वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है। टोल की राशि भी इतनी अधिक है कि आम आदमी के लिए वह ज्यादा है। टोल में दोगुनी बढ़ोतरी कर दी गई है। गांव लखूवाली के वाहन चालकों से टोल प्लाजा कार्मिकों की ओर से भेदभाव किया जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लखूवाली गांव के ग्रामीणों के लिए टोल फ्री नहीं किया गया तो गुरुवार को ग्रामीण कोहला टोल प्लाजा पर धरना देकर किसी भी वाहन से टोल वसूली नहीं करने दी जाएगी। प्रभुदयाल पचार ने आरोप लगाया कि टोल कर्मियों ने खुद के नियम बना रखे हैं। मंगलवार को बोलेरो कैम्पर चालक से दोनों साइड के 97 रुपए टोल के रूप में वसूले थे। उसी बोलेरो कैम्पर चालक से बुधवार को 247 रुपए टोल की वसूली की गई। टोल कर्मियों का यह मनमाना व भेदभावपूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं। अगर लखूवाली के ग्रामीणों को टोल फ्री नहीं किया जाता है तो गुरुवार को धरना देकर टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा।