नई दिल्ली
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने 187 रनों से जीत लिया है। गॉल के मैदान पर इस जीत के साथ ही श्रीलंका दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस सीरीज का दूसरा मैच 29 नवंबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए और दूसरी पारी में आठ कैरिबियाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। श्रीलंका के लिए रमेश मेंडिस ने मैच में सबसे ज्यादा सात विकेट लिए। वहीं लसिथ इंबुलडेनिया को छह और जयविक्रमा को पांच विकेट मिले।
इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में विजयी आगाज किया है। यह टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है। श्रीलंका ने अपना एकमात्र मैच जीता है और उसका जीत प्रतिशत 100 का है, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद भारत ने चार में से दो मैच जीते हैं। भारत एक मैच हारा है और एक मैच ड्रॉ हुआ है। भारत का जीत प्रतिशत 54.17 है।