चेंगदू (चीन) (वार्ता)। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 में सोमवार को ग्रुप-5 मुकाबले में मिस्र को 3-1 से हराकर शीर्ष-16 में जगह बना ली।
भारतीय महिलाएं अपने समूह में पांच पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि जर्मनी (छह पॉइंट) ने पहला स्थान हासिल किया।
दूसरी ओर, भारतीय पुरुष टीम ने टूनार्मेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज करते हुए कजाकस्तान को 3-2 से हराया। भारत इस समय पुरुषों के ग्रुप-2 में छह पॉइंट के साथ शीर्ष पर है।
श्रीजा अकुला ने मिस्र के खिलाफ विजयी शुरूआत करते हुए पहले मैच में हाना गोंडा को 3-0 (11-6, 11-4, 11-1) से हराया। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन मनिका बत्रा ने दूसरे मैच में डीना मशरफ पर 3-2 (8-11, 11-6, 11-7, 2-11, 11-8) से रोमांचक जीत दर्ज की।
दिया चिटेल को युसरा हेल्मी के हाथों 2-3 (11-5, 10-12, 11-9, 9-11, 4-11) से हार मिली, लेकिन श्रीजा ने मिस्र को मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया और चौथे मैच में मशरफ को 3-1 (11-8, 11-8, 9-11, 11-6) से शिकस्त दी।
इसी बीच, पुरुष टीम ने कजाकिस्तान पर 3-2 से जीत के बाद शीर्ष-16 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता सत्यन ज्ञानशेखरन ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए पहले मैच में डेनिस जोलुदेव को 3-0 (11-1, 11-9, 11-5) से हराया।
किरिल गेरासिमेंको ने हरमीत देसाई पर 3-0 (11-6, 11-8, 11-9) की जीत दर्ज करके मुकाबले को 1-1 से बराबर किया।
मानव ठक्कर ने एलन कुरमांगलीयेव पर 3-0 (12-10, 11-1, 11-8) की जीत के साथ भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई, जबकि गेरासिमेंको ने सत्यन को 3-2 (6-11, 11-5, 12-14, 11-9, 11-6) से परास्त किया।
निर्णायक मैच में हरमीत ने जोलुदेव को 3-0 (12-10, 11-9, 11-6) से हराकर भारत के लिये ग्रुप-2 में पहला स्थान सुनिश्चित किया।
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम तीन मुकाबलों में छह अंकों के साथ ग्रुप-2 में शीर्ष पर है और मंगलवार को अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में उसका सामना फ्रांस से होगा। यदि भारतीय पुरुष यह मैच जीत जाते हैं तो वे प्री-क्वार्टरफाइनल दौर में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। हारने की स्थिति में भी वह सात अंकों के साथ ग्रुप की शीर्ष तीन टीमों में रहते हुए अगले दौर में प्रवेश करेंगे।