नई दिल्ली
लीडिंग लीजिंग फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड (Leading Leasing Finance And Investment Company Ltd )एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 73.54 करोड़ है। कंपनी फाइनेंस सेक्टर में डील करती है। कंपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के अंतर्गत आती है और इसकी लिस्टिंग बीएसई पर 17 मार्च 2017 को हुई थी। अब कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है और इसके लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने रिकॉर्ड डेड की घोषणा की है।
कंपनी के शेयरों का हाल
लीडिंग लीजिंग फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को ₹137.85 पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹137.70 से 0.11% अधिक रहा। स्टॉक की कीमत 29 सितंबर, 2017 को ₹10.45 से बढ़कर ₹137.85 तक पहुंच गई। पिछले पांच सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1,219.14% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में स्टॉक में 55.67% चढ़ा है। स्टॉक ने 2022 यानी YTD में अब तक 51.90% का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में स्टॉक 87.68% चढ़ गया है, लेकिन एक पिछले महीने के दौरान यह 7.89% गिरा है।