नई दिल्ली
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी। आईसीसी ने इसका ऐलान 30 सितंबर को किया। इसमें खास बात यह है कि टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन टीम से करीब सात करोड़ रुपये कम मिलेंगे। आईसीसी के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 13.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे, वहीं अगर हम आईपीएल 2022 की बात करें तो विनिंग टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे।