एनएम लॉ कॉलेज में खेलोत्सव के अंर्तगत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन के नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय में खेलोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की दो टीमों ने हिस्सा लिया। फुटबॉल टीम ए के कप्तान विधि द्वितीय वर्ष के छात्र अनिल आर्य थे जबकि टीम बी की कप्तानी विधि द्वितीय वर्ष के छात्र प्रदीप कुमार ने की। रोमांचक मैच में पहले हाफ में टीम ए की तरफ से लगातार दो गोल किए गए। इसमें छात्र संघ अध्यक्ष गगन भार्गव का विशेष योगदान रहा। अन्तराल के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ। दूसरे हाफ में दोबारा टीम ए ही हावी रही। उन्होंने एक और गोल करते हुए टीम बी को 3-0 से पराजित करते हुए मैच में विजय हासिल की। मैच रैफरी की भूमिका महाविद्यालय के सहायक आचार्य निखिल सिगची एवं विकास चौधरी की ओर से निभाई गई। इससे पहले महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीताराम ने फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत करते हुए कहा कि फुटबॉल एक विश्व प्रसिद्ध खेल है। इसे कई देशों में बहुत ही जोशो-खरोश के साथ खेला जाता है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में फुटबॉल के प्रति खिलाड़ियों में एक अलग ही जोश एवं जुनून है। यही कारण है कि हनुमानगढ़ के काफी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता डॉ. बृजेश अग्रवाल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए फुटबॉल के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खेल वह गतिविधि है जो, व्यक्ति को उच्च स्तर की क्षमता के साथ शारीरिक रूप से और अधिक सक्षम बनाती है। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद इमरान, हरीश यादव, दिनेश खोथ, पुस्तकालय सहायक नीरज शर्मा, महाविद्यालय कर्मचारी करण बंसल, रूपल मित्तल, दिनेश कुमार, नरेन्द्र सिंह शेखावत, करण सोनी आदि मौजूद थे।