हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टिब्बी को नगर पालिका का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलक्टर के नाम तहसीलदार दानाराम मीणा को ज्ञापन सौंपा। आप जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि संगरिया विधानसभा क्षेत्र का टिब्बी उपखण्ड मुख्यालय ही एकमात्र ऐसा मुख्यालय है जो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित है। टिब्बी को उपखण्ड मुख्यालय का दर्जा मिले काफी समय बीत चुका है। अभी तक इसे नगर पालिका नहीं बनाया गया है। जबकि यह राजनैतिक, भौगोलिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से इसके योग्य है। घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में होने के कारण यह क्षेत्र अत्यन्त उपजाऊ होने के साथ-साथ जिले की सबसे अधिक राजस्व देने वाली तहसील भी है। इसके आस-पास 25 किलोमीटर की दूरी पर ऐलनाबाद कस्बा (हरियाणा), 30 किलोमीटर की दूरी पर रावतसर कस्बा, 30 किलोमीटर की दूरी पर संगरिया कस्बा एवं 25 किलोमीटर की दूरी पर हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित है। पंचायत की सीमित आय होने से यहां का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, एसडीएम कोर्ट, मुन्सिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट एवं पंचायत समिति कार्यालय में अपने विभिन्न कार्य करवाने के लिए तहसील के विभिन्न गांवों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस मौके पर रवि कुमार, सहीराम, राजीव वर्मा, गोपालराम, लखविन्द्र सिंह, रामप्रीत, राजकुमार, विनोद मेहरड़ा, लालचन्द, गुरचरण सिंह, राजेन्द्र कुमार, संजीव आदि मौजूद थे।