नई दिल्ली
एक जगह से दूसरे स्थान पर जाने के लिए हम कई तरह के वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब हमें ज्यादा दूरी का सफर तय करना होता है, तो फिर लोग भारतीय रेल में सफर करना ज्यादा बेहतर समझते हैं। रेल में सफर करने के अपने कई फायदे हैं। घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करवाया जा सकता है, अपनी पसंद की सीट चुन सकते हैं, सफर के दौरान स्वादिष्ट खानपान का स्वाद ले सकते हैं, शौचालय की सुविधा होती है और सबसे खास बात की समय पर सफर तय हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके सफर के लिए भारतीय रेलवे आपको 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी देता है? शायद नहीं, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर आप कैसे इस बीमा कवर को ले सकते हैं।