Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

टिकट काउंटर के ऊपर मिला युवक का शव

  • बदबू उठने पर चला पता, पुलिस बोली, करता था नशा
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन शहर के सार्वजनिक बस स्टैंड में बने टिकट काउंटर पर सोमवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। बदबू उठने पर दुकानदारों ने टिकट काउंटर के ऊपर देखा तो बिस्तरे में युवक का शव पड़ा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की दो-तीन दिन पहले मौत हुई है। टाउन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह टाउन बस स्टैंड में दुकान लगाने वाले एक दुकानदार ने टिकट काउंटर के पास बदबू आने पर इधर-उधर देखा तो कुछ नहीं मिला। जब उसने टिकट काउंटर पर चढ़कर देखा तो वहां लगे बिस्तरे में एक युवक का शव पड़ा था जो बदबू मार रहा था। उसकी सूचना पर अन्य दुकानदार व यात्री मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर टाउन पुलिस थाना से एएसआई नाथूलाल के नेतृत्व में पुलिस जवान बस स्टैंड पहुंचे और परिजनों की मौजूदगी में शव को टिकट काउंटर से उतरवाकर राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी रूम में पहुंचाया। पुलिस ने पड़ताल की तो मृतक की पहचान सचिन शाक्य (23) पुत्र तेजपाल निवासी वार्ड 20, पंजाबी मोहल्ला, टाउन के रूप में हुई जो मजदूरी करता था। बस स्टैंड के दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि मृतक सचिन नशा करने का आदी था। वह इन्जेक्शन के जरिए नशा करता था। अधिकतर समय नशे की हालत में बस स्टैंड में ही इधर-उधर पड़ा रहता था। दुकानदार संजय कुमार गोयल ने बताया कि दिन-रात में पुलिस कर्मी तैनात करने की मांग कई बार प्रशासन व पुलिस से की जा चुकी है। क्योंकि 24 घंटे बस स्टैंड में नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक घूमते रहते हैं। वे एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनके साथ छीनाझपटी की वारदात होने का अंदेशा रहता है। पूर्व में कई बार ऐसी वारदातें हो भी चुकी हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन पहले उसने नशा करने के आदी सचिन शाक्य को टिकट खिड़की के ऊपर चढ़ते देखा था। वह युवक टिकट खिड़की के ऊपर बिस्तरे में सोया था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।