‘टाइम’ मैगज़ीन के पाठकों के लिए हुई पोलिंग में 2023 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शाहरुख खान पहले नंबर पर रहे। दरअसल, पाठकों को बताना था कि टाइम के सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में स्थान पाने के सबसे योग्य कौन लोग/ग्रुप हैं। दूसरे नंबर पर ईरान की प्रदर्शनकारी महिलाएं और तीसरे पर स्वास्थकर्मी व प्रिंस हैरी रहे।