Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

टाइटन ने दिया बड़ा झटका, 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा घटी राकेश झुनझुनवाला की दौलत

नई दिल्ली

टाइटन कंपनी (Titan Company) के स्टॉक बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में से एक हैं। हालांकि, टाइटन के शेयरों के हालिया परफॉर्मेंस ने बिग बुल को बड़ा झटका दिया है। पिछले 5 दिन में टाइटन के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इस साल अब तक टाइटन के शेयर करीब 13 फीसदी गिरे हैं। टाइटन के शेयरों में इस साल अब तक 300 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। इस गिरावट का सीधा असर राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ पर पड़ा है। साल 2022 में टाइटन के शेयरों में गिरावट की वजह से बिग बुल की दौलत 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई है।