हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन स्थित सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर की शुरूआत बुधवार को हुई। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनकल्याण समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, सहसचिव अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष अशोक सिंगला, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा थे। अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने की। शिविर का शुभारम्भ अतिथियों की ओर से ध्वजारोहण कर किया गया। प्रबंध समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने स्वयंसेविकाओं को राष्टÑहित में कार्य करने की शपथ दिलाई। प्राधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने विशेष शिविर की गतिविधियों व लक्ष्य से स्वयंसेविकाओं को अवगत करवाया। साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन के अधिकाधिक प्रचार के लिए स्वयंसेविकाओं को जागरूक किया। शिविर प्रभारी स्वर्णदीप कौर व बबीता के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं ने शिविर में पहले दिन विद्यालय परिसर में श्रमदान किया।