हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सालासर धाम जाने वाले यात्रियों के लिए हर साल की भांति जोधपुर डिस्कॉम हनुमानगढ़ वृत की ओर से इस बार भी मोबाइल भण्डारा रवाना किया गया है। शुक्रवार को इस मोबाइल भण्डारे को बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय से विभाग के अधिशाषी अभियंता मांगीलाल बिश्नोई की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाइल भण्डारे में पांच वाहन शामिल हैं। कुलदीप शर्मा ने बताया कि सालासर यात्रियों के लिए यह पांचवां मोबाइल भण्डारा रवाना किया गया है। हर साल मोबाइल भण्डारा रवाना किया जाता है। दो साल कोरोना काल की वजह से मोबाइल भण्डारा नहीं रवाना किया जा सका। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड का निजीकरण न हो। बिजली बोर्ड में कोई दुर्घटना न हो, इसी कामना के साथ मोबाइल भण्डारा रवाना किया जाता है। उन्होंने बताया कि सालासर तक चलने वाले मोबाइल भण्डारे में रास्ते में यात्रियों के लिए फल, जल, दूध, जलजीरा, चिकित्सा आदि की सुविधा रहेगी। इस मौके पर कर्मचारी नेता कृष्ण तायल, बीएमएस जिलाध्यक्ष संदीप सिरावता, हनुमान, प्रवीण, राजपाल वर्मा, सुभाष यादव, ज्योति जाखड़, संजय वर्मा, इन्द्र कुमार, रामावतार, सोनू, शैलेन्द्र, प्रवीण, हरीश सेवटा आदि मौजूद थे।