सिरोही
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा मूल के अमेरिका निवासी जैन परिवार के इकलौते बेटे ने संयम पथ को चुनते हुए दीक्षा ग्रहण कर ली है। दीक्षा का कार्यक्रम गुजरात के बडोदरा के पास चाणसद गांव में आयोजित हुआ। यह स्वामी नारायण संस्था के पांचवें सबसे बड़े आध्यात्मिक गुरु प्रमुख स्वामी महाराज का जन्म स्थल है। जैनम (27) ने बीएपीएस संस्था के सबसे बड़े संत महंत स्वामी महाराज के हाथों दीक्षा ग्रहण की। कार्यक्रम में देश-विदेश के 100 से ज्यादा युवाओं ने दीक्षा ग्रहण की है। जैनम ने बताया कि अब मेरा शेष जीवन आत्मकल्याण व समाज कल्याण में व्यतीत होगा।