Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जैकलीन फर्नांडिस की स्टाइलिस्ट ने किया कन्फर्म- सुकेश के साथ था रिलेशन, कपड़ों के लिए दिए थे 3 करोड़

नई दिल्ली

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की स्टाइलिस्ट लीपाक्षी एलावाड़ी से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के एक मामले में बुधवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। बता दें कि हाल ही में जैकलीन से दूसरी बार इस मामले में पूछताछ की और इसके बाद ही लीपाक्षी से पूछताछ की गई। एक सीनियर ऑफिशल ने इस बारे में बताया कि लीपाक्षी ऑफिस में 11.30 बजे आईं और फिर 8 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद वह 7.30 बजे शाम को वहां से गईं। उन्होंने कहा कि वह लीपाक्षी से जैकलीन और कॉनमैन के रिश्ते के बारे में जानना चाहते थे।

बता दें कि लीपाक्षी एक ड्रेस डिजाइनर हैं और वह कई सेलेब्स के साथ 10 साल से काम कर रही हैं। लीपाक्षी को वैसे पहले बुलाया गया था, लेकिन तब वह आई नहीं थीं इसलिए उनसे बाद में अकेले में पूछताछ की गई।

सुकेश करना चाहता था जैकलीन को इम्प्रेस

पूछताछ के दौरान लीपाक्षी ने ये माना है कि वह जैकैलीन और सुकेश के रिलेशनशिप के बारे में जानती थीं। सुकेश ने लीपाक्षी से बात की थी और जानने की कोशिश की थी कि जैकलीन किस तरह के ब्रांड के कपड़े पहनती हैं ताकि वह उसे इम्प्रेस कर सके। पिछले साल ही सुकेश ने लीपाक्षी को जैकलीन के बारे में जानने के लिए कॉन्टैक्ट किया था।