नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा का शिलान्यास करने जेवर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए पुलिस पूरी चौकन्नी नजर आ रही है। पीएम मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा करने वालों को पुलिस ने नोटिस भेज दिए हैं। गुरुवार तड़के ही ऐसे लोगों के घर जाकर ही उन्हें नजर बंद कर दिया गया है।
आजाद समाज पार्टी के नोएडा जिला अध्यक्ष रविंद्र भाटी के घर पर पुलिस पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा की थी।