Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
जेम पोर्टल के माध्यम से 25 कंप्यूटर क्रय करने की सहमति
by seemasandesh
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। केन्द्रीय विद्यालय हनुमानगढ़ में सत्र 2023-24 की विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक गुरुवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय परिसर सभागार में हुई। इसमें विद्यालय प्रबंधन समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णय एवं प्रस्ताव की अनुवर्ती कार्यवाही की प्रस्तुति, वर्तमान सत्र 2023-24 में शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में वार्षिकोत्सव एवं वार्षिक खेल दिवस के आयोजन, क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर से निधि प्राप्त होने के बाद संगणक (कंप्यूटर) प्रयोगशाला के लिए 25 संगणक जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने के लिए चर्चा कर वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के लिए आगामी कार्यवाही के लिए अनुमोदन किया गया। विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने की रोड पर विद्यार्थियों के सुरक्षित आगमन एवं प्रस्थान के लिए पुलिस बैरिकेड के उपयोग की अनुमति एवं नियमित रूप से बैरिकेड के तीन सेट उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस विभाग से आग्रह करने पर चर्चा की गई। इसके लिए सीईओ ने अनुमति प्रदान करते हुए पुलिस विभाग से पत्राचार करने के निर्देश दिए गए। केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य आरसी देहडू ने बताया कि विद्यालय में सितम्बर माह में हिन्दी पखवाड़ा, स्वच्छता पखवाड़ा, वीरगाथा प्रोजेक्ट आदि का आयोजन किया जाएगा। बच्चों की आंखों की जांच के लिए जांच शिविर भी लगाया जाएगा। प्राचार्य ने सीईओ सुनीता चौधरी को बताया कि हड्डा रोड़ी व फैक्ट्री स्कूल के काफी नजदीक है। इस कारण स्कूल में बदबू आती है। बदबू के कारण बच्चों को उल्टी की शिकायत हो जाती है। उन्हें घर तक भेजना पड़ता है। उन्होंने इस समस्या के निदान की बात रखी। बैठक में अश्विनी शर्मा, मनोज चावला, डॉ. संतोष राजपुरोहित, नितिन कुमार, विनोद भारती, डॉ. ज्योत्सना बेनीवाल, नरेश कुमार, नरेश मेहन मौजूद रहे।