Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जूते-चप्पल उतरवाकर प्रवेश, तेज धूप में नंगे पांव भागे अभ्यर्थी

  • कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, समय से पहले केन्द्रों पर पहुंचे अभ्यर्थी
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी सभी 12 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को कड़ी सिक्योरिटी से गुजरना पड़ा। साथ ही चिलचिलाती धूप में नंगे पैर दौड़ लगानी पड़ी। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी तपती सड़क पर नंगे पैर भागते हुए नजर आए। दूसरे दिन भी नकल का कोई मामला सामने नहीं आया। दो पारियों में परीक्षा हुई। पहली पारी में 9 से 11 बजे व दूसरी पारी दोपहर में 3 से 5 बजे तक परीक्षा हुई। दोनों पारियों में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक ही सेंटर में प्रवेश दिया गया। दोेनों पारियों के दौरान परीक्षा शुरू होने से काफी समय पहले ही अभ्यर्थी केन्द्रों पर पहुंच गए। दूसरे दिन भी कुछ अभ्यर्थी लेट होने के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। सभी केन्द्रों पर नकल को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर जैमर भी लगाए गए हैं ताकि नकल जैसी घटना न हो। 16 मई तक परीक्षा चलेगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एक तरफ गर्मी का सितम है तो दूसरी तरफ पुलिस विभाग की भारी भरकम सख्ती से बेरोजगार परेशान होते नजर आए। विवाहित महिलाओं को सुहाग चिन्ह खोलकर परीक्षा केन्द्रों में जाना पड़ा। चप्पलें-जूते उतारकर नंगे पांव क्लासरूम में जाना पड़ा। शनिवार को भी सभी केन्द्रों पर महिलाओं के गहने उतरवाए गए। खासकर नाक, कान पर लगे गहने उतारे गए। महिला पुलिसकर्मियों से बार-बार आग्रह के बाद भी वो नहीं मानी। कुछ महिलाओं को नाक से तिनखा निकालने में बड़ी परेशानी हुई। कुछ महिलाओं के पूरी बाजू के कपड़ों को भी महिला पुलिस कर्मियों ने काट दिया। बड़ी संख्या में एग्जाम दे रहे अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी हनुमानगढ़ आए। खासकर महिला अभ्यर्थियों के साथ दो-तीन पारिवारिक सदस्य थे। ऐसे में इन लोगों को जबरदस्त गर्मी ने परेशान कर दिया। 47 डिग्री तापमान के बीच इन लोगों को पेड़ की छांव में दोपहर गुजारनी पड़ी। किसी भी सेंटर पर अभ्यर्थी के रुकने के लिए तो दूर पानी पिलाने तक की व्यवस्था नहीं की गई। उधर परीक्षा के लिए अभी तक कोई विशेष परिवहन व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में लगातार दूसरे दिन भी परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थी परेशान हुए। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को ठहरने की जगह को लेकर भी परेशान होना पड़ रहा है। होटल-धर्मशाला में जगह नहीं मिलने पर अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर रात बिताने को मजबूर हो रहे हैं। मौके का फायदा उठाते हुए होटल मालिकों ने भी किराया बढ़ा दिया। कुछ अभ्यर्थियों ने गुरुद्वारों में आश्रय पाया। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 16 मई तक होगी। परीक्षा देने अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी शुक्रवार रात को हनुमानगढ़ पहुंचे थे। होटल और धर्मशाला में कमरा लेने गए तो पहले से ही भरे हुए थे। कई जगह कमरा मिला भी तो मुंहमांगा किराया मांगा। साधारण से कमरे के लिए एक हजार रुपए से बारह सौ रुपए किराया बताया गया।