सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर। जिला अस्पताल के कोरोना मरीजों को लेकर पूरे दिन भीड़ रहती थी। इस कारण वहां अस्थाई पुलिस चौकी खोली गई, वही ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया था। दो दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती दो दर्जन से अधिक मरीजों की कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव रिपोर्ट आने पर मरीजों को छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही सोमवार को कोरोना वार्ड खाली सा दिखने लगा है।
पीएमओ डॉ. बलदेवसिंह ने बताया कि कोरोना वार्ड में भर्ती काफी संख्या में मरीजों को छुट्टी दी गई है। इस कारण कोटेज वार्ड में एक, कोरोना वार्ड में सात और कोरोना कैदी वार्ड में एक मरीज भर्ती है। इनमें मात्र 5 ही पॉजिटिव मरीज है। सोमवार को एक भी मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती नहीं हुआ है। सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम हुआ हैं, लेकिन इसका खतरा अभी भी बरकार हैं। सोमवार को 5 सौ से अधिक सैम्पल की जांच रिपोर्ट में 16 पॉजिटिव मिले है, वहीं दो मरीजों की मौत होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि 51 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर 243 रह गई है।