वार्डों और गेलरियों में पानी बिखरा, मरीज परेशान श्रीगंगानगर। जिले में पिछले दिनों हुई भारी बरसात का असर अब देखने को मिल रहा है। बरसात से भवनों को काफी नुकसान हुआ है। जिला अस्पताल की एक यूनिट भवन तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कई यूनिट भवन की छत से पानी टपकने लग गया है। कई कमरों में दरारें आ गई। इस कारण कई वार्डों और गेलरियों में पानी फैल गया। इससे स्टॉफ और मरीजों को परेशानी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार बरसात पानी अस्पताल भवन की नींव में चला गया था। इस कारण आयूष भवन जमीन में धंस गया। भवन के गिरने की आंशका को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने भवन को खाली करवा दिया। आयूष युनिट को अलग भवन में शिफ्ट किया गया है। बरसाात का पानी अस्पताल भवन की छत पर कई दिनों तक खड़ा रहने के कारण छतें खराब हो गई है। इस कारण कई स्थानों पर पलस्तर गिरने लग गया है। वहीं जगह-जगह से छत से पानी टपकने लग गया है। पीएमओ डॉ. बलदेवसिंह ने बताया कि आयूष भवन को तोड़ना है। इस कारण इस भवन की मरमत नहंीं करवाई जा रही है। अन्य स्थनों पर मरमत का कार्य शीघ्र ही शुरू करवा दिया जाएगा।