साउथ स्टार अजीत की फिल्म वलीमई को ट्रेलर 30 दिसंबर को रिलीज हुआ है। फिल्म का प्रोडक्शन बोनी कपूर ने किया है। वलीमई पोंगल यानी 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट आ रहा है कि इसे ओवरसीज मार्केट में भी रिलीज किया जाएगा, जिसमें जापान शामिल है। एंटरटेन्मेंट ट्रेकर मनोबाला विजयाबालन के मुताबिक इसका जापान में रिलीज कन्फर्म कर दिया गया है। वहां किड्स के लिए फिल्म की टिकट 1000 येन यानी 647 रुपए होगी जबकि एडल्टस के लिए 2500 येन यानी 1,618 रुपए होगी।