Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जाट महाकुंभ में एक हजार नागरिकों के हिस्सा लेने का लक्ष्य तय

नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। स्थानीय जाट समाज भवन में जाट समाज की बैठक महंत गोपाल नाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 5 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित किये जाने वाले जाट महाकुंभ में भाग लेने को लेकर की जा रही तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जाट समाज के एक हजार व्यक्तियों के जाट महाकुंभ में भाग लेने का लक्ष्य तय किया गया। बैठक में जाट महाकुंभ में भाग लेने को को लेकर अलग-अलग बसों का रूट तय कर कमेटिया गठित की गई। गठित कमेटी सारी व्यवस्थाएं संभालेगी। जाट महाकुंभ में भाग लेने वालों के खाने, रहने, आने-जाने की सारी व्यवस्था कमेटियां करेगी। बैठक में जाट महाकुंभ के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिये गांव-गांव जाकर प्रचार करने का निर्णय लिया गया। जाट महाकुंभ में शासन में भागीदारी, राजनैतिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, आपसी भाईचारा कायम करना आदि विषयों पर मंथन होगा। इस महाकुंभ में देशभर से समाज के व्यक्ति भाग लेगें। महाकुंभ में संगठन व राजनैतिक दलों के नेता समाज के उत्थान के लिये एक मंच पर उपस्थित होगें। बैठक में नोहर तहसील के वर्किग कमेटी तथा जिला अध्यक्ष के अलावा समाज के अनेक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में उपस्थित जनों ने जाट महाकुंभ के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। बैठक में महाकुंभ से पूर्व एक समीक्षा बैठक 1 मार्च दोपहर 1 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया।