ग्रामीणों का एसपी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन, एएसपी को सौंपा ज्ञापन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। फिजियो थैरेपी का कार्य करने वाले युवक को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले की जांच पुलिस पर सही तरीके से न करने का आरोप लगाते हुए गांव किशनपुरा दिखनादा के ग्रामीणों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, माकपा नेता रघुवीर सिंह वर्मा, सरपंच बलदेव सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस को ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान साहबराम पुत्र पूर्णदास स्वामी निवासी किशनुपरा दिखनादा ने बताया कि उसका भतीजा रविकान्त टिब्बी में फिजियो थैरेपी का कार्य टिब्बी में करता था। 23 अप्रेल को रविकान्त अपने क्लिनिक पर गया हुआ था। उसके भतीजे रविकान्त के साथ परवेज खान, नयाज परवीन व नयाज परवीन के भाई निवासी राठीखेड़ा ने मारपीट की। रविकान्त के बेहोश होने पर उसे फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले के जांच अधिकारी की ओर से मामले की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही। आरोपी राजनैतिक प्रभावशाली व्यक्ति हैं जो निष्पक्ष जांच में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इस कारण मिथ्या रिपोर्ट की जा रही है। जांच अधिकारी की ओर से मृतक के परिवार के सदस्यों के खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए हैं। गवाहों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। इस कारण उन्हें पुलिस से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। ग्रामीणों ने इस एफआईआर का अन्वेषण अधिकारी बदलकर पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी से इस मामले की जांच करवा न्याय प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर वेद सुथार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।