ऐक्ट्रेस दीप्ति नवल ने बताया है कि ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में उनका रोल बहुत छोटा था। उन्होंने कहा, “मुझे लगा, हे भगवान! अब क्या होगा? लोग मुझे केवल 1-2 सीन के लिए बुला रहे हैं। यह मुझे चेतावनी लगी।” ‘क्या वह इससे परेशान हो गईं’ सवाल पर उन्होंने कहा, “नहीं, मेरे 3 में से 2 सीन रखे गए थे।”