Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘जहरीली से अच्छा है सरकारी शराब पीएं’: गहलोत के आबकारी मंत्री बोले- लोग जहरीली शराब पीकर मरने से अच्छा सरकारी खरीदें; शराबबंदी नहीं करेंगे

जयपुर

राजस्थान में नए आबकारी मंत्री ने शराबबंदी करने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने बिहार के पटना में हुई मौतों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जहरीली शराब पीने से जो इतनी बड़ी घटना घटी है, उससे अच्छा है लोग सरकारी सिस्टम से खरीदकर शराब पी लें। यह बात मंत्री बनने के बाद पदभार ग्रहण करते हुए परसादी लाल मीणा ने शराबबंदी के एक सवाल के जवाब में कही।

मीणा ने कहा कि हम शराबबंदी नहीं करेंगे, लेकिन लोगों को जागरूक करेंगे कि लोग शराब न पीएं। इसके बाद भी अगर लोग नहीं मानते तो जहरीली शराब पीने से अच्छा है लोग सरकारी सिस्टम से शराब खरीदकर पीएं। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद जहरीली शराब पीने से कई घटनाएं हो रही हैं। पिछले दिनों बड़ी संख्या में लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई। राजस्थान में भी लोग जहरीली शराब पीएं। इससे अच्छा है, सरकारी सिस्टम से खरीदकर शराब पीएं।

राजस्थान में शराबबंदी लागू करने को लेकर पिछले लंबे समय से कई संगठन शराबबंदी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसको लेकर पिछली बार चर्चाएं भी हुई थीं कि कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी की घोषणा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *