Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरेगी टीम इंडिया, दूसरे मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

नई दिल्ली
टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। सीरीज का दूसरा मैच रविवार (1 अक्टूबर) को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण मैच में देरी हो सकती है। 
तिरुअनंतपुरम में पहले मैच में दीपक चाहर और बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करके दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम झकझोर दिया था, जिससे भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आयोजन विश्वकप से पहले टीम की तैयारियों को परखने के लिए किया गया था, लेकिन बुमराह की अनुपस्थिति ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है लेकिन अभी यह दोनों विश्व कप की टीम में नहीं हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम प्रबंधन को बुमराह की जगह लिए गए गेंदबाज को आजमाने का पर्याप्त मौका मिलेगा।

दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के लिए भारत के पास दीपक चाहर हैं, जो विश्व कप के लिए स्टैंडबाई हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में गेंद अधिक स्विंग नहीं करेगी और चाहर भी भुवनेश्वर कुमार जैसे ही गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर को अर्शदीप के साथ विश्वकप टीम में जगह मिली हुई है। जहां तक सिराज का सवाल है वह पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी