मुंबई
आने वाले दिनों में जल्द ही आप 200 रेलवे स्टेशन पर काफी सारी सुविधाएं हासिल कर सकेंगे। इसमें बिल पेमेंट से लेकर रिचार्ज और आधार तथा पैन कार्ड जैसी सेवाएं मिलेंगी।
रेलटेल ने की शुरुआत
दरअसल रेलटेल ने इस तरह की सुविधा की शुरुआत की है। इसकी योजना देश भर के 200 रेलवे स्टेशन पर इस तरह के कियॉस्क लगाने की है। यहां पर आप आधार और पैन कार्ड का फॉर्म भर सकेंगे। यहां तक कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की मदद से टैक्स भी भर सकते हैं। यह स्कीम CSC –e गवर्नेंस सर्विसेस इ्ंडिया और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इँफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की साझेदारी में शुरू होगी।