Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जल्द शुरू करवाएंगे नए न्यायालय भवन का काम : बार अध्यक्ष बिश्नोई

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यभार किया ग्रहण
श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)।
बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीताराम बिश्नोई और उपाध्यक्ष विक्रम गोदारा ने सोमवार को संक्षिप्त कार्यक्रम में विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। निवर्तमान अध्यक्ष विजय रेवाड ने बिश्नोई को कार्यभार सौंपा। इस मौके पर बार कौंसिल आॅफ राजस्थान सदस्य नवरंग चौधरी, एडवोकेट ओम रावल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस अवसर बिश्नोई ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बार की ओर से जो पगड़ी पहनाई गई है, वे इसकी जिम्मेवारी समझते हैं। हमेशा अधिवक्ताओं के साथ खड़े रहेंगे। बार और बेंच के मधुर संबंधों को कायम रखा जाएगा। पुरानी शुगर मिल वाली जगह पर बनने जा रहे नए न्यायालय भवन के काम बार सदस्यों के सहयोग से जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा। अधिवक्ताओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इसलिए प्रस्तावित नए न्यायालय भवन में अधिवक्ताओं के लिए प्रस्तावित की गई चैंबर्स की संख्या को दोगुना करवाया जाएगा। इसलिए जल्द ही न्यायिक अधिकारियों से बार का शिष्टमंडल इस संबंध में मिलेगा। बार की नई कार्यकारिणी शीघ्र ही घोषित की जाएगी। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष विजय रेवाड के कार्यकाल की प्रशंसा की। बिश्नोई ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष रेवाड ने अपने कार्यकाल में कोविड-19 महामारी के अभूतपूर्व संकट के दौरान भी वकीलों के हितों के लिए कार्य कर मिसाल कायम की है। उनका 2 वर्षों का कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है। उनके ही कार्यकाल में 118 करोड़ की लागत से बनने वाले नए न्यायालय भवन का शिलान्यास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *