Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जयपुर हाइवे पर 2 साल में 75 हादसे, 60 मौतें, 12 अवैध कट बंद होंगे, ब्लैक स्पाॅट पर भी नजर

बीकानेर

जयपुर हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ तक हादसाें में कमी लाने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारी की है। पुलिस इस रोड पर ब्लैक स्पाॅट पर नजर रखने के साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लाेगाें का लाइसेंस सस्पेंड करेगी। वाहन सीज किया जाएगा। हल्दीराम प्याऊ से कीतासर तक 12 अवैध कट बंद किए जाएंगे।

स्पीड लिमिट बाेर्ड लगाने के अलावा पशुओं काे रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाने के साथ उनके सींगाें पर पेंट किया जाएगा। पायलट प्राेजेक्ट के तहत हादसे कम करने के लिए सबसे पहले इस राेड पर काम किया जाएगा। बाद में दूसरे हाइवे पर काम हाेगा।

एसपी याेगेश यादव के निर्देश पर श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश परिहार, एसएचओ अशाेक बिश्नाेई, सेरूणा एसएचओ रामचंद्र, नापासर एसएचो जगदीश पांडर, जेएनवीसी एसएचओ महावीर प्रसाद, ट्रैफिक थाने के सीओ अजयसिंह व टीआई रमेश सर्वटा ने यह प्लान तैयार किया है। अब पुलिस ओवरक्राउड, ओवर स्पीड, माल वाहन में सवारी बैठाने वाले वाहनाें पर कार्रवाई करेगी। हाइवे के किनारे दुघर्टनाग्रस्त वाहन का डिस्प्ले किया जाएगा। परिवहन विभाग का भी सहयाेग लिया जाएगा। भामाशाह व दानदाताओं के सहयाेग से साइन बाेर्ड, स्पीड लिमिट बाेर्ड व कैट आई लगाई जाएगी।