Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जयपुर में हत्या कर कुएं में फेंका युवक का शव:कुएं से निकाली 11 दिन पुरानी लाश, सबूत मिटाने के लिए बाइक भी डाली

जयपुर. जयपुर में एक युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है। 11 दिन पुरानी लाश रामनगरिया थाना पुलिस ने कुएं से बाहर निकाली। हत्या के बाद शव के साथ ही सबूत मिटाने के लिए बाइक को भी कुएं में डाला गया था। बदबू उठने पर कुएं से बाइक सहित शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के गायब हुए मोबाइल के दो बार स्विच ऑन होने पर भाई ने हत्या का शक जाहिर किया है। रामनगरिया थाना पुलिस ने शिकायत पर हत्या कर सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि दयानंदर नगर-फर्स्ट झालाना डूंगरी निवाासी अशोक कुमार बैरवा ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया है कि उसके बड़े भाई राकेश कुमार बैरवा (36) पुत्र घासीराम बैरवा की हत्या की गई। हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया। इसके साथ ही बाइक को भी कुएं में डाल दिया। उसका भाई राकेश बैरवा बिल्डिंग बनाने का ठेकेदार था। 8 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे वह घर से शिव बिहार-थर्ड जगतपुरा स्थित बुधिप्रकाश मार्य के मकान पर काम करने गया था। मजदूरों से काम करवाकर साइड से निकला था।

शाम करीब 6:30 बजे पत्नी शीला को कॉल कर 15 मिनट बाद घर आने की कहकर कॉल काट दिया था। साइड से बाइक लेकर राकेश घर के लिए रवाना हो गया। करीब एक घंटे बाद तक भी घर नहीं आया। कॉल करने राकेश का फोन बंद आ रहा था। काफी प्रयास के बाद भी कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया। रिश्तेदारों को कॉल किया, लेकिन पता नहीं चला। साइड पर गए तो घर जाने की कहकर बाइक से निकलने का पता चला। 9 फरवरी को गांधी नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

सिविल डिफेंस टीम मशक्कत कर कुएं में उतरी तो बाइक सहित युवक की लाश पड़ी मिली।

सिविल डिफेंस टीम मशक्कत कर कुएं में उतरी तो बाइक सहित युवक की लाश पड़ी मिली।

बदबू उठी तो कुएं से निकाली लाश
रामनगरिया के चतरापुरा स्थित शीशियावास गांव में बीच रोड पर करीब 100 फीट गहरा कुआं है। 20 फरवरी सुबह करीब 10 बजे कुएं से तेज बदबू उठने पर लोगों ने रामनगरिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिविल डिफेंस टीम को बुलाया। सिविल डिफेंस टीम मशक्कत कर कुएं में उतरी तो बाइक सहित युवक की लाश पड़ी मिली। सिविल डिफेंस टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत कर शव और बाइक को कुएं से बाहर निकाला। सिटी FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया।

हत्या कर फेंकी लाश
मृतक के भाई अशोक कुमार ने राकेश की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। राकेश की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए लाश और उसकी बाइक को कुएं में फेंका गया है। 8 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे से राकेश का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। रात करीब 10 बजे से 11 बजे के बीच मोबाइल ऑन हुआ। घंटी जाने के बाद भी किसी ने नहीं उठाया। उसके बाद दोबारा स्विच ऑफ आने लगा। अगले दिन 9 फरवरी को सुबह 4 बजे से 4:30 बजे के बीच मोबाइल दोबारा ऑन था। रिंग जाने के बाद भी कोई जबाव नहीं मिल रहा था। कुएं से लाश और बाइक निकाली गई। उस समय राकेश के जूते, मोबाइल और बाइक के टूल बॉक्स में रखे डॉक्यूमेंट गायब थे।