Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जयपुर में बड़ा विस्फोट:224 नए पॉजिटिव, 6 इलाके बने हॉटस्पॉट: राजस्थान में 355 संक्रमित मिले

जयपुर

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 355 केस सामने आए हैं। जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। यहां कोरोना के 24 घंटे में 224 पॉजिटिव केस मिले हैं। जयपुर के अलावा 5 शहरों में 10 से ज्यादा केस मिले। इनमें जोधपुर में 34, अजमेर में 24, प्रतापगढ़ में 12, कोटा और अलवर में 11-11 केस मिले। राज्य में एक्टिव केस 1572 पहुंच गए। राज्य में भीलवाड़ा और उदयपुर में 6-6, सिरोही में 5, बीकानेर और गंगानगर में 4-4, चित्तौड़गढ़ में 3, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, बांसवाड़ा और सीकर में 2-2, बाड़मेर, धौलपुर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *