Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जयपुर में ड्राइवर ने घर से चुराए लाखों के गहने-कैश:शॉपिंग करने मार्केट गया था परिवार, बेडरूम का शीशा तोड़कर अंदर घुसा बदमाश

जयपुर। जयपुर में मालिक के घर से ड्राइवर लाखों रुपए के गहने और कैश चोरी कर ले गया। ड्राइवर ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया। उस समय परिवार शॉपिंग करने मार्केट गया था। बेडरूम का शीश तोड़कर ड्राइवर घर के अंदर घुसा। साथियों के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। आदर्श नगर थाने में बुजुर्ग पीड़ित ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया- फ्रंटियर कॉलोनी आदर्श नगर निवासी बलदेव नागपाल (66) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 9 सितम्बर को उनका परिवार शॉपिंग करने मार्केट गया था। दोपहर करीब 3 बजे ड्राइवर अर्जुन नेपाली अपने साथी को लेकर घर आया। घर को सूना पाकर दिनदहाड़े बेडरूम का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया।
अलमारी का लॉक तोड़कर लॉकर में रखे 3.70 लाख रुपए, डायमंड रिंग व ब्रासलेड चोरी कर ले गया। शाम करीब 6 बजे घर आने पर सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली मेड माया और उसके पति शाह बहादुर ने ड्राइवर के घर में चोरी करने की करतूत के बारे में बताया। घर में लगी सीसीटीवी की डीवीआर चेक करने पर गायब मिली। चोरी का पता चलने पर पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर ड्राइवर और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।