Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जयपुर में कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला :सिर पर डंडों से करते रहे ताबड़तोड़ वार; बचाने गई युवती से भी बदतमीजी

जयपुर . जयपुर में कुत्ते को बेरहमी से पीटने और उसे जान से मारने का मामला सामने आया है। आरोपियों से जब एक लड़की ने स्ट्रीट डॉग को बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साथ भी बदतमीजी की।

कुत्ते को मारने के बाद आरोपी उसे वहीं पटककर चले गए। इसके बाद लड़की ने तीन आरोपियों के खिलाफ कुत्ते की हत्या का मामला दर्ज कराया है।

मामला शहर के सोडाला थाना क्षेत्र के सुशीलपुरा का है। सोडाला थाना पुलिस ने बताया कि यहां की रहने वाली फिजियोथैरेपिस्ट विनती सोनी ने शिकायत दी है कि उसके घर के पास तीन युवकों ने एक कुत्ते को बेरहमी से मार दिया। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात मंगलवार शाम करीब पांच बजे की है।

उसने अपने घर की बालकॉनी से देखा कि तीन लड़के एक कुत्ते के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं। जब नीचे उसे बचाने गई तो भी आरोपी नहीं माने।

उन्होंने कहा कि ये कुत्ता पागल है और किसी को काट जाएगा। ​​​​​​विनीता ने कहा- पागल है तो इसे बांध दो। फिर नगर पालिका को फोन कर दो। डॉग को मारना आपका हक नहीं है, लेकिन वह नहीं माने।

डंडों से वार करने के कारण कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।

डंडों से वार करने के कारण कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपियों ने युवती से भी की बदतमीजी

विनीता ने बताया कि डंडों से मारने से डॉग की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। तीनों लड़कों ने उसके साथ भी बदतमीजी की। पीड़ित युवती ने डॉग को मारने की करतूत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

पुलिस को बुलाने की धमकी देने पर तीनों वहां से भाग निकले। इसके बाद उसने एक एनजीओ वालों से कॉन्टैक्ट किया और डॉग के शव को MI रोड स्थित वेटरनरी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कुत्ते को लेकर MI रोड स्थित वेटनरी हॉस्पिटल पहुंची लड़की के अनुसार सभी लोग आरोपियों की करतूत देखते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया।

कुत्ते को लेकर MI रोड स्थित वेटनरी हॉस्पिटल पहुंची लड़की के अनुसार सभी लोग आरोपियों की करतूत देखते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया।

इसके बाद सोडाला थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ स्ट्रीट डॉग को मारने का मामला दर्ज करवाया। युवती ने पुलिस को डॉग को पीट-पीटकर मारने का वीडियो भी दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत करने वाली लड़की के अनुसार उनसे डॉग को काफी बचाने की कोशिश की।

शिकायत करने वाली लड़की के अनुसार उनसे डॉग को काफी बचाने की कोशिश की।

एसआई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया- विनीता सोनी नाम की युवती की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। स्ट्रीट ड्राग को मारने के मामले में राघव उर्फ मोटा नाम के व्यक्ति की पहचान की है।

मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।