जयपुर
राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद फिलहाल जयपुर, जोधपुर को छोड़ अन्य जिलों में स्कूल बंद नहीं होंगे। जयपुर और जोधपुर में कक्षा पहली से 8वीं तक स्कूल 17 जनवरी तक बंद किए गए हैं। दूसरे जिलों में स्थिति कंट्रोल में है। वहां ऑफलाइन पढ़ाई जारी रहेगी, लेकिन अगर किसी भी जिले में स्थिति बिगड़ती है तो वहां कलेक्टर के आदेश पर स्कूलों को बंद किया जा सकेगा। कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेजों में पढ़ाई चलती रहेगी। इन सभी मुद्दों पर भास्कर ने शिक्षा मंत्री से बात की।