जयपुर
मिस टीन दीवा 2021 के सेकेंड एडिशन में जयपुर की मन्नत सीवाच ने ताज अपने नाम किया है। मन्नत को 29 दिसंबर को गुरुग्राम में हुए ग्रैंड फिनाले में मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया 2021 के इस ताज से नवाजा गया। मन्नत ने महज 16 साल की उम्र में 35 कंटेस्टेंट्स को हराकर पेजेंट अपने नाम किया। मन्नत ने अपनी जीत पर कहा, ‘1 साल की मेहनत आखिर रंग लाई।’ मन्नत जयपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता संदीप सीवाच एक्स आर्मी ऑफिसर हैं। अभी जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल से 11वीं कक्षा (कॉमर्स और मैथ्स) की पढ़ाई कर रही हैं। उनका जन्म श्रीगंगानगर में हुआ था, लेकिन परिवार जयपुर में करीब 14 साल से रह रहा है।