जयपुर
जयपुर के फाइव स्टार होटल क्लार्क आमेर में से 2 करोड़ रुपए की डायमंड ज्वैलरी चोरी हो गई है। घटना गुरुवार रात की है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी गुरुवार से ही होटल में घूम रहा था। इसी का फायदा उठाकर वह डायमंड ज्वैलरी और 95 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रायपुर के हीरा कारोबारी राजीव बोथरा की बेटी की शादी समारोह का कार्यक्रम गुरुवार को था। इसके लिए जेएलएन मार्ग स्थित क्लार्क आमेर होटल में करीब 45 कमरे बुक करवाए गए थे। इनमें एक कमरे में तिजोरी में डायमंड ज्वैलरी और रुपए रखे थे। आरोपी मौका देख कमरे में घुसा और वहां रखी डायमंड ज्वैलरी और रुपए लेकर फरार हो गया। घटना का पता चलने पर डीसीपी पूर्व प्रहलाद कृष्णियां और जवाहर सर्किल थाना प्रभारी राधारमण गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्रांरभिक पड़ताल में पता चला है कि वारदात में शामिल बदमाश कारोबारी का रिश्तेदार बनकर होटल में आया था।