दिवंगत एक्टर इरफान खान बेशक हम सब के बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके जरिए निभाए गए किरदार आज भी सभी के जहन में जिंदा हैं। बीते 7 जनवरी को इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी थी। इस बीच बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश करते हुए याद किया है। उन्होंने इरफान का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में जयदीप ने इरफान खान को जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, – ‘आप युग-युगांतर तक हमेशा रहोगे। हम आने वाली पीढ़ियों को ये बताएंगे की मांस और खून से बने एक जादूगर को हमने देखा है, जिसकी रगो में जादू था। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो इरफान खान भाई।’ इस वीडियो में इरफान खान की एक से बढ़कर एक फोटोज नजर आ रही हैं। साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में इरफान की फिल्म ‘रोग’ का सुपरहिट सॉन्ग ‘मैंने दिल से कहा’ बज रहा है। सोशल मीडिया पर जयदीप अहलावत के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और साथ ही फैंस इरफान को याद कर इमोशनल हो रहे हैं।
2020 में हुआ था इरफान का निधन
इरफान खान का 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का पता चला था और लगभग 2 सालों से उनका इलाज चलता रहा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा इरफान ने ऑस्कर विजेता फिल्मों में भी काम किया है, जो हैं ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन’, ‘इन्फर्नो’, आदि।