Wednesday, February 1निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
जमीन विवाद में चली गोली, युवक गंभीर घायल
by seemasandesh
घायल के पर्चा बयान पर 2 नामजद व 3-4 अन्य के खिलाफ हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन थाना क्षेत्र के गांव 21 एनडीआर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। माथे पर गोली लगने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। टाउन पुलिस थाना में घायल के पर्चा बयान के आधार पर दो नामजद व तीन-चार अन्य के खिलाफ हत्या प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह झगड़ा चाचा-ताऊ के भाइयों में जमीन विवाद को लेकर होना बताया जा रहा है। टाउन पुलिस के अनुसार रोही चौहिलांवाली स्थित चक 21 एनडीआर में खेत में ढाणी बनाकर रहने वाले सूरजभान (38) पुत्र रजीराम जाट का जमीन को लेकर अपने ताऊ के भाइयों के साथ विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर शनिवार रात दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान अमरजीत पुत्र शीशपाल व रामभरत पुत्र सुरेश निवासी चक 21 एनडीआर के अलावा 3-4 अन्य जने सूरजभान के घर में घुसे। अमरजीत ने अपने चचेरे भाई सूरजभान पर गोली चला दी। गोली सूरजभान के माथे पर लगी। गोली लगने से सूरजभान घायल हो गया। उसे परिवार के सदस्यों ने तत्काल टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में पहुंचाया। चिकित्सक ने हालत नाजुक होने पर सूरजभान को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद सूरजभान को श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस के अनुसार दोनों परिवारों में पिछले काफी सालों से जमीन विवाद चल रहा है। इसके चलते दोनों परिवारों में कई सालों से बोलचाल नहीं थी। शनिवार देर रात दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद में एक पक्ष ने गोली दाग दी। पुलिस के अनुसार अमरजीत हत्या प्रयास के आरोप में पूर्व में दर्ज एक मामले में जमानत पर बाहर आया था। अमरजीत ने अपनी भाभी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया था। इस मामले में टाउन पुलिस ने ही अमरजीत के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया और गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस घायल सूरजभान के पर्चा बयान के आधार पर अमरजीत व रामभरत और 3-4 अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। मामले की जांच कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई शालू बिश्नोई कर रही हैं। पुलिस ने रविवार को घटनास्थल का मुआयना किया।