घड़साना (सीमा सन्देश न्यूज)। कृषि भूमि के सीमा ज्ञान की मांग को लेकर रविवार को सुबह ग्राम पंचायत डबर 3 डीडी का एक व्यक्ति घड़साना में जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गया। इसका समाचार पूरी मंडी में आग की तरह फैल गया और वहां पर लोगों की भीड़ हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, सरपंच मोटन दास नायक, तीन एसटीआर के सरपंच संदीप सिंह ढिल्लों, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नानक मिड्ढा मौके पर पहुंच गए और टंकी पर चढ़े प्रभुराम बावरी को समझाइश कर उतारा गया। प्रभूराम का आरोप था कि गांव में उसकी जमीन के बीच में रास्ता बना हुआ है। उसे पता चला कि रास्ते की दूसरी तरफ भी उसकी कुछ जमीन है इसको लेकर प्रशासन से उसकी भूमि का सीमा ज्ञान करवाया जाए, लेकिन बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।